Virat Kohli, Rohit Sharma & Pant groove together in IPL 2021's official anthem | वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 42




Ahead of the start of the new season of the Indian Premier League which gets underway from April 09, the official anthem of IPL 2021 dropped on Tuesday. The anthem titled 'India ka apna mantra' features the likes of Royal Challengers Bangalore skipper Virat Kohli and Mumbai Indians captain Rohit Sharma among others.

आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो गई हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियों की तैयारी भी अब लगभग अंतिम चरण में है. आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भी भारत आने शुरू हो गए हैं. कई टीमों ने तो अपना कैंप शुरू भी कर दिया है. इस बीच हर साल आईपीएल से पहले सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि आईपीएल का एंथम इस बार क्‍या रहने वाला है. आईपीएल एंथम कुछ नया करने के लिए जाना जाता है.

#IPL2021Anthem #ViratKohli #RohitSharma